Posted inGeneral News

जिला कलेक्टर ने तीन नवीन राजस्व ग्राम पंचायत घोषित की

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर राज्य सरकार की अधिसूचना के अन्तर्गत जिले में पिपली नगर (तहसील सीकर) मीलों की ढाणी (सेवदड़ा) नेछवा तथा भूदी की ढाणी (खण्डेला) को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया गया ।