Posted inGeneral News

नये वित्त वर्ष में सेवानिवृत कार्मिकों को राज्य बीमा का अप्रैल माह में होगा भुगतान

एसएसओ पर ऑनलाईन कर

चूरू, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक महीपाल मोटसरा ने नए वित्तीय वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की परिपक्वता राशि के भूगतान के लिए परिपक्वता दावा पेश करने के लिए आहरण एवं वितरण अधिकारियों को कहा है। मोटसरा ने बताया कि राज्य सरकार के वे कार्मिक जिनकी जन्मतिथि 01 अप्रैल 1962 से 31 मार्च 1963 है। उनकी राज्य बीमा पॉलिसी 31 मार्च 2022 को परिपक्व हो रही है। ऎसे चूरू जिले के 651 कार्मिकों को परिपक्वता भुगतान 1 अप्रेल 2022 को किया जाना है। इस हेतु समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों के समय पर भुगतान हेतु परिपक्वता दावा मय कागजात एसएसओ पर ऑनलाईन कर बीमा विभाग चूरू में 05 मार्च तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें जिससे शत-प्रतिशत कार्मिकों को समय पर भुगतान किया जा सके।