Posted inGeneral News

दिव्यांगों को स्कूटी वितरण किया

आज शनिवार को जुगराज दुगड़ की स्मृति में 11 युवा दिव्यांगों को स्कूटीयां वितरण की गयी। इस अवसर पर सवाई छोटी स्थित दुगड़ फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक पं.भंवरलाल शर्मा ने कहा कि युवा दिव्यांगों को स्कूटी दिया जाना एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। इसकी सहायता से युवा अपना रोजगार चला पायेंगे और स्वावलंबि बनेंगे। जरूरतमंद को सहयोग देकर स्वावलंबी बनने में किया जा रहा दुगड़ परिवार का कार्य सराहनिय है और इससे दुसरे भामाशाह को भी प्रेरणा मिलेगी।