Posted inGeneral News

डीएम के जन्मदिन पर 51 राशन किट किये भेंट

राजस्थान प्रदेश यूथ उपाध्यक्ष सुनिल कम्मा के नेतृत्व में

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक के जन्म दिवस के अवसर पर आज बुधवार को नेशनल एंटी क्राईम एण्ड ह्यूमन राईट्स कॉसिंल ऑफ इण्डिया टीम के राजस्थान प्रदेश यूथ उपाध्यक्ष सुनिल कम्मा के नेतृत्व में समाजसेवी बाबूलाल कम्मा की तरफ से 51 राशन किट्स उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग को भेंट किये गये। इस अवसर पर कमल सोनी, कैलाश सैनी, सुभाष जाट, आत्माराम सांखला उपस्थित थे।