Posted inGeneral News

दो बाइको की आमने सामने की भिड़ंत में एक की मौत

तीन युवक घायल

मलसीसर , कस्बे के बिसाऊ रोड खनार बाणी के पासआज एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। प्राप्त समाचार के अनुसार दो बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत और तीन घायल हो गए। मृतक मलसीसर के वार्ड नंबर 19 निवासी संजय पुत्र ओम प्रकाश खत्री बताया जा रहा है। वही घायल में विनोद पुत्र विश्वनाथ पनवाड़ी,सुरेंद्र पुत्र विनोद सिंह वार्ड 14 , विकाश पुत्र शिव रतन पचलंगीया शामिल है। घायलों को सीएचसी ले जाया गया वहा से उन्हें झुंझुनू रेफर कर दिया गया।