Posted inGeneral News

दो घरों को रोशन करती है बेटी

श्रीमाधोपुर [महेंद्र खडोलिया ] कस्बे के ग्राम पोलादास की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सुमन बिजारणिया ने बताया कि बेटी दो घरों को रोशन करती है तथा बेटा बेटी में फर्क नहीं समझे। बेटी आज बेटों से आगे रहती हैं। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भोलाराम सैनी ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लें। सरकार द्वारा बहुत सी सरकारी योजनाएं आती रहती है। आंगनबाड़ी पाठशाला पोलादास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गुलाब सैनी ने बताया की आंगनबाड़ी पाठशाला में अन्नप्राशन व गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 2 बच्चों को अनुशासन वह एक महिला संगीता देवी पत्नी कृष्ण कुमार की गोद भराई की गई। भामाशाह द्वारा 15 बच्चों को निशुल्क ड्रेस, जूते, जुराब, टोपी आदि वितरित किए गए। इस वितरण कार्य में स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का भी सहयोग रहा।