Posted inWeather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

हरियाणा में सर्दी के एंट्री, इन जिलों में बारिश के साथ डबल अटैक, यहां जानिए अपने शहर का हाल

Haryana Weather Update : हरियाणा में अब बारिश के साथ ठंढ का डबल अटैक देखने को मिलेगा। प्रदेश के कई जिलों में सुबह सुबह धुंध देखने को मिली जिससे लोगों को ठंढ का एहसास होने लगा। बता दे कि हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में आज (रविवार) से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिससे ज्यादातर शहरों में बारिश का एहसास होना शरू हो गया है।

7 अक्टूबर तक हरियाणा में बारिश का अलर्ट

प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव हो गया है जिससे इसके प्रभाव से अगले 72 घंटों यानी 7 अक्टूबर तक बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, 5 और 6 अक्टूबर को पूरे हरियाणा में, जबकि 7 अक्टूबर को अधिकांश क्षेत्रों में वर्षा होने की संभावना है। वहीँ आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसमे महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी शमी है। इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश हो सकती है।

8 अक्टूबर से चलेगी तेज हवाएं

मौसम विभाग के ताज अपडेट के अनुसार बता दे कि 8 अक्टूबर से हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी हो जाएगी, जिससे पहाड़ों से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर चलेंगी। जिसका सीधा असर ग्रामीण इलाकों तक देखने को मिलेगा। तीखी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट नजर आएगी साथ ही प्रदेश में ठंढ बढ़ेगी।

बता दे कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU), हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र और राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी युक्त हवाएं उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों की ओर आ रही हैं। इसके चलते 5 से 7 अक्टूबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ हवाएं चलने की संभावना है।