Posted inGeneral News, Sikar News (सीकर समाचार)

डॉ.भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान महिला युथ इकाई करणीपुरा का किया गठन

करणीपुरा गाँव में

सुरेरा,[अर्जुन राम मुंडोतिया] सुरेरा के निकटवर्ती करणीपुरा गाँव में डॉ.भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान (रजि) महिला युथ इकाई करणीपुरा का किया गठन।दांतारामगढ़ संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र डाणियां, सचिव धर्मेंद्र विद्यार्थी, तहसील स्तरीय यूथ अध्यक्ष नवदीप सिंह जाटोलिया के नेतृत्व में गांव करणीपुरा की महिला युथ इकाई गठित की गई । जिसमें अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र डाणियां ने बताया कि अध्यक्ष लता आलोरिया को, उपाध्यक्ष सोनी जाटोलिया, सुमित्रा आलोरिया, प्रियंका जाटोलिया, सचिव पिंकी आलोरिया, महासचिव प्रियंका जाटोलिया, कोषाध्यक्ष रचना जाटोलिया, उप कोषाध्यक्ष बुगली आलोरिया, प्रवक्ता प्रभारी रेखा आलोरिया, मीडिया प्रभारी रेशमा वर्मा,सलाहकार संगीता जाटोलिया और मंत्री किरण, पूजा को गठित किया गया। साथ ही इन सब के उज्जवल भविष्य की कामना की।