Posted inGeneral News

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाई

अम्बेडकर पार्क झुंझनूं मे

झुंझुनू, आज शुक्रवार को अम्बेडकर पार्क झुंझनूं मे भारत रत्न,सविधान निर्माता डॉ. बी. आर. अम्बेडकर साहब के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । भीम आर्मी जिला महासचिव आफताब अहमद डूडलोद के नेतृत्व में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भीम आर्मी झुंझनूं नगर अध्यक्ष प्रदीप चन्देल ने बाबा साहब के विचारों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष लक्षमण जैदिया,जिला सचिव विक्की जाजोरिया, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनिल किरोडीवाल एवं ओमप्रकाश बाकोलिया, नगर महासचिव राजेश आलडिया, मनीष बरबड, आसिफ खान, सुनील मार्शल, इस्लाम खान, अर्जुन वाल्मीकि, राहुल जैदिया, मनोज फुलवा, राज फुलवा सहित माताएं एवं बहने उपस्थित थी।