Posted inGeneral News

डॉक्टर डीएन तुलस्यान सदस्य नियुक्त

जिला कलेक्टर द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स का गठन

झुंझुनू, पर्यावरण विभाग जयपुर द्वारा प्रकरण सुओमोटो बनाम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल में माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेश की पालना में प्रभावी मानिटरिंग हेतु झुंझुनू जिला कलेक्टर द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया। जिसमें राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एडीएम, ज्ञान सिंह आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक एससी-एसटी सेल प्रतिनिधि एसपी, क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल सीकर सहित डॉक्टर डीएन तुलस्यान को इसका सदस्य नियुक्त किया गया है विदित है कि डॉक्टर डीएन तुलस्यान स्थाई लोक अदालत के सदस्य भी हैं।