Posted inGeneral News

डॉ राजकुमार लाम्बा बने झुंझुनूं एनएचएम आयुष एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष

वर्तमान में डॉ लाम्बा सूरजगढ़ ब्लॉक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में दे रहे हैं सेवाएं

झुंझुनूं, डॉ राजकुमार लाम्बा को झुंझुनूं आयुष एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया गया है। वर्तमान में चिड़ावा निवासी डॉ लाम्बा सूरजगढ़ ब्लॉक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिला संयोजक डॉ अनिल सोहू ने डॉ लाम्बा को बधाई देते हुए बताया कि उनकी नियुक्ति प्रदेश स्तरीय कमेटी के एप्रूवल के बाद सर्वसम्मति से की गई है। उन्होंने बताया कि डॉ लाम्बा कुशल नेतृत्वकर्ता है जिनके नेतृत्व में एसोसिएशन अपने हितों की बात पुरजोर तरीके से उठाता रहेगा। डॉ लाम्बा को ब्लॉक स्तरीय कार्यकारणी का गठन करना है जो लॉक डाउन और कोविड-19 खत्म होने के बाद की जायेंगी।