Posted inGeneral News

डॉ. वसीमा तबस्सुम का सम्मान समारोह किया आयोजित

रेलवे माल गोदाम के पास

सुजानगढ़, स्थानीय रेलवे माल गोदाम के पास डॉ. वसीमा तबस्सुम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. तबस्सुम का पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, सीताराम चौधरी, सीकर सीएमएचओं डॉ. अजय चौधरी, एएसपी तेजपालसिंह, मो. इदरीश गौरी, एडवोकेट निरंजन सोनी, डॉ. करणीदान चारण, धर्मेन्द्र कीलका, पीथाराम ज्याणी, सुशीला चौधरी, सुशील तोदी, मदनलाल गुलेरिया, श्याम तोदी, डॉ. महेश वर्मा, लिछमण प्रजापत, डॉ. सत्यनारायण जांगिड़, रामचंद्र गोदारा, टीकमचंद मंडा, सरोज सोनी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अभिनंदन किया। इस अवसर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए डॉ. वसीमा तबस्सुम ने कहा कि अमेरिका और भारत की संस्कृति में बहुत अंतर है, हमें गर्व है कि हम अत्यंत ही समृद्धिशाली संस्कृति वाले देश में जाये जन्मे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य मानवता की सेवा के जरिये देश दुनिया में सुजानगढ़ का नाम रोशन करना है।