Posted inGeneral News

डीएसपी आरपी शर्मा के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन

सभी कोरोना वॉरियर्स का भी माला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया

चिडा़वा(हितेश पचार) डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा का चिड़ावा से स्थानांतरण होने पर वार्ड 25 स्थित शिव गेस्ट हाऊस में श्रीमती कौशल्या देवी बनवारीलाल सेवा संस्थान की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम जेपी गौड़ ने की। डीएसपी सुरेश शर्मा, पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा, तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा, नायब तहसीलदार महेन्द्र सिंह, विक्रमसिंह, बीसीएमएचओ डाॅ संत कुमार जांगिड, डॉ जितेंद्र यादव, अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार, प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर डीएसपी आरपी शर्मा का शाल, साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। सेवा संस्थान की संरक्षक मधु शर्मा एवं सचिव अभिषेक शर्मा ने मुख्य अतिथि शर्मा को राधाकृष्ण की प्रतिमा प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट की। इस अवसर पर मंचासीन सभी कोरोना वारियर्स का भी माला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर शीशराम हलवाई, द्वारका प्रसाद शर्मा, पृथ्वीराज शर्मा, पार्षद सुनील पारीक, भूपेंद्र शर्मा, मनोज महमिया, सुरेंद्र नायक, पूर्व पार्षद महेश कटारिया, सुरेंद्र सैनी, नथमल अरड़ावतिया,रणवीर धायल, अमीलाल कटकी, संजय नूनिया,जगदीश गुप्ता, जवाहरलाल सैनी, दीपक पारीक किटी, अभिषेक सोनू, युवराज- प्रतीक पारीक, ऋतिक गौड़, जगदेव- रविकांत जांगिड़, गंगाधर सैनी, आशीष शर्मा, जयवीर, विद्याधर धनखड़, महेश बसावतिया, दयाराम धानक आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने किया।