School Closed: पहाड़ों की बर्फबारी का कहर अब मैदानी इलाकों में दिखने लग गया है। कई राज्यों में तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है। वहीँ शीतकालीन अवकाश ( Winter School Holiday) भी अब खत्म होने वाले है लेकिन राहत भरी खबर ये है की शीतलहर और कड़ाके की ठंढ के चलते अब स्कूलों में अवकाश आगे बढ़ने वाला है। बता दे की उत्तर प्रदेश के बुद्ध नगर में सभी बोर्ड के नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक के स्कूल को 15 जनवरी तक बंद कर दिया गया.
अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंढ का अलर्ट
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ( IMD Update ) के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बिजनौर और आसपास के इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में भी 14 जनवरी तक अलर्ट
मौसम विभाग ( IMD Update ) के अनुसार 13 और 14 जनवरी को बांदा, चित्रकूट, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट ( Yellow Alert) जारी किया गया है.