दूसरे दिन भी हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन त्यौंहार

बहिनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी

उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल) कस्बे सहित पूरे उपखंड क्षेत्र में दुसरे दिन मंगलवार को भी रक्षाबंधन का त्यौंहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहिनों ने अपने भाइयों के तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाकर भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर अपने भाइयों के लिए लंबी आयु की कामना की तथा दक्षिणा में रक्षा करने का बहनों ने बचन मांगा। बहिनों द्वारा अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का सिलसिला गोगानवमी तक जारी रहेगा।