Posted inGeneral News, Sikar News (सीकर समाचार)

दूसरे चरण के लिए नामांकन सोमवार से

मतदान अधिकारी कल होंगे रवाना

सीकर, पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव में दूसरे चरण के तहत सोमवार से नामांकन प्रकिया प्रारंभ होगी, इसके लिए रिटर्निंग अधिकारियों की टीम संबंधित ग्राम पंचायतों के लिए रविवार को रवाना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी यज्ञ मित्र सिंहदेव ने शनिवार को दूसरे चरण के निर्वाचन की अधिसूचना जारी की है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय चरण में पंचायत समिति श्रीमाधोपुर, खण्डेला में चुनाव होंगे। द्वितीय चरण के तहत नाम निर्देशन पत्रों को 13 जनवरी 2020 को प्रातः 10.30 से सायं 4.30 बजे तक प्रस्तुत किया जा सकेगा। इसी क्रम में नाम निर्देशन पत्रें की संवीक्षा 14 जनवरी 2020 (मंगलवार) को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। नाम वापसी 14 जनवरी 2020 को अपरान्ह् 3 बजे तक की जा सकेगी एवं चुनाव प्रतीकों का आवंटन व चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 14 जनवरी 2020 को नाम वापसी के तुरंत पश्चात किया जाएगा। मतदान 22 जनवरी 2020 (बुधवार) को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक करवाया जायेगा तथा मतगणना पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि श्रीमाधोपुर की 22 तथा खण्डेला की 45 पंचायत समिति में कुल 67 ग्राम पंचायतों मेें सरपंचों तथा 847 वार्ड पंचों का चुनाव होगा।