Posted inGeneral News

ईद का त्यौंहार भाई-चारे से मनाया जायेगा- एएसपी शर्मा

सीएलजी सदस्यों की मीटींग

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर सीकर में सीएलजी सदस्यों की मीटींग आयोजित हुई। बैठक में सदस्यों ने ईद का त्यौंहार भाई-चारे से मनाने के संबंध में अपने-अपने सुझाव रखें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार शर्मा ने सदस्यों के दिये गये सुझावों पर अमल करते हुए ईदुलफितर का त्यौंहार भाईचारे से मनाई जाने की बात कहीं। इससे पूर्व सुरेश कुमार अग्रवाल के सानिध्य में कोतवाल श्रीचन्द सिंह का साफा पहना कर सभी सदस्यों ने स्वागत किया। इस अवसर पर सीओं सीटी सौरभ तिवाड़ी, जगदीश चौकडीका , महावीर पुरोहित, विनोद नायक , राधेश्याम पारीक , मदन प्रकाश मावलिया, रामावतार शमार्, सीताराम सोनी सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहेंं।