Posted inGeneral News

रॉयल ग्रुप द्वारा किया गया शिवसेना नेता संजय राउत का पुतला दहन

कंगना रनौत के खिलाफ शिवसेना नेता ने अभद्र भाषा का प्रयोग

जयपुर(अजय सिंह) रॉयल ग्रुप के तत्वाधान में आम्रपाली सर्किल, वैशाली नगर मे कंगना रनौत के साथ जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकार ने दमनकारी नीति का उपयोग किया तथा शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने बयान में कंगना के विरुद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का उपयोग किया है उस के विरोध में शिवसेना नेता संजय राउत का रॉयल ग्रुप की तरफ से पुतला दहन किया गया। रॉयल ग्रुप के संस्थापक रविन्द्र सिंह चिंडालिया के नेतृत्व में रॉयल ग्रुप के सदस्यों ने अपना विरोध दर्ज कराया तथा संजय राउत द्वारा देशवासियों से माफी मांगने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में रॉयल ग्रुप की महिला विंग ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर रॉयल ग्रुप संस्थापक रविंद्रसिह चिंडालिया, शेर सिंह सिंगोद प्रदेश मिडिया प्रभारी व विजय सिंह, बुटाटी जीवराज सिंह गोगावास गजराज सिंह सुंन्दरीयावास, ऊषा बाबरा, सन्तोष भाटी, बबीता जेरठी सहित रॉयल ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।