Posted inGeneral News

एक अच्छी पहल कर दिया जागरूकता का परिचय

खेत में अस्थाई रूप टेंट लगाकर किया सोशल डिस्टेंसिंग का पुर्णतया पालन

सुरेरा,[अर्जुन राम मुडोतिया] केशव का बास(डॉसरोली) में आज दीपाराम बिजारणियां हैदराबाद से लगभग 2000 किमी. का मोटरसाईकिल से सफर तय कर अपने गांव पहुंचे । गांव पहुंचने पर सबसे पहले अपने भाई मंगलाराम बिजारणियां के साथ प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र, डॉसरोली में अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी, जहां उपस्थित मेडिकल टीम द्वारा होम आइसोलेशन का सुझाव दिया गया। मंगलाराम बिजारणियां ने बताया कि भाई के गांव आने से पूर्व ही खेत में निवास हेतु अस्थाई रूप से सुविधायुक्त टेंट लगाकर रहने का उचित प्रबंध कर दिया गया था तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पुर्णतया पालन करवाया जायेगा। इस प्रकार बिजारणियां परिवार ने आज इस वैश्विक महामारी के दौरान एक मिसाल पेश की है। विदित रहे बिजारणियां कॉरोना वॉरियर्स के रूप में वर्तमान में अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर है।