Posted inGeneral News

एक दिवसीय रोजगार शिविर 13 फरवरी को

मुटुथ माईक्रोफिन लिमिटेड अजमेर की ओर से

चूरू, जिला रोजगार कार्यालय की ओर से 13 फरवरी को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय पार्क चूरू में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मुटुथ माईक्रोफिन लिमिटेड अजमेर की ओर से द्वारा 200 पदों के लिए 12 वीं तथा स्नात्तक बेरोजगार आशार्थियों का चयन किया जायेगा। आयु सीमा 18-30 वर्ष तथा वेतन 12000 से 23000 के मध्य होगा। जिला रोजगार अधिकारी हरगोविन्द मित्तल ने बताया कि इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इच्छुक आशार्थी शिविर स्थल पर उपस्थित होकर शिविर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस साक्षात्कार में उपस्थित होने पर किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा।