Posted inGeneral News, Sikar News (सीकर समाचार)

रानोली क्षेत्र में कल 4 घंटे बंद रहेगी विद्युत सप्लाई

132 केवी जीएसएस में लाइनों के तिमाही मेंनटीनेंस हेतु

रानोली(राजेश कुमावत) कस्बे में कल शनिवार को तीन घंटे बंद रहेगी विधुत सप्लाई अखेपुरा 132 केवी जीएसएस से निकलने वाली 33 केवी लाइन कल तीन घंटे बंद रहेगी रानोली कनिष्ठ अभियंता विवेक ऋषी ने बताया कल शनिवार को 132 केवी जीएसएस से निकलने वाली 33 केवी लाइन से जुड़े फिडर पलसाना, जुराठड़ा,रोही रायपुरा,रानोली,टोडी माधोपुरा,शेरपुरा, बैद की ढाणी, अभयपुरा,गुडा सहित रिको क्षेत्र में आने वालें गांवों की विधुत सप्लाई अखैपुरा/रानोली 132 केवी जीएसएस में लाइनों के तिमाही रखरखाव/मेंनटीनेंस हेतु सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।