Posted inGeneral News

ईमित्र की सेवाऎं स्थाई रूप से बंद करने के निर्देश

अनियमितता कर सेवा स्तरीय अनुबंध का उल्लंघन करने पर

झुंझुनू, ई-मित्र सेवा प्रदायगी में अनियमितता कर सेवा स्तरीय अनुबंध का उल्लंघन करने पर ईमित्र संचालक कैलाश कुमार प्रजापत का स्थाई रूप से ईमित्र कियोस्क बंद कर दिया गया है। जिला कलक्टर रवि जैन ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी झुंझुनू के रिपोर्ट के अनुसार कियोस्क धारक के विरूद्व कोतवाली झुंझुनू में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के कारण कियोस्क स्थाई रूप से बंद किया गया है।