Posted inGeneral News

ऊर्जा मंत्री भाटी 23 को स्यानण आएंगे

जल संसाधन, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग राज्यमंत्री

चूरू, राज्य के ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी 23 जनवरी को बीकानेर से सवेरे 11 बजे रवाना होकर दोपहर एक बजे स्यानण पहुंचेंगे। भाटी दोपहर दो बजे सुजानगढ़ से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।