Posted inGeneral News

शिक्षक दिवस पर होगा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

केसरिया हिन्दू वाहिनी द्वारा

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) केसरिया हिन्दू वाहिनी द्वारा शिक्षक दिवस पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष अमर चंद शर्मा ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता के तीन स्तर रखे गए है उच्च प्राथमिक स्तर के लिए मेरे आदर्श शिक्षक,उच्च माध्यमिक स्तर के लिए सनातन सांस्कृतिक में गुरु की भूमिका तथा कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिए शिक्षक का राष्ट्र निर्माण में योगदान विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। निबंध में भाग लेने वाले प्रतिभागी लगभग तीन सौ शब्दों में निबंध लिखकर वॉट्सएप नंबर 9784707551 पर भेज सकता है। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।