Posted inGeneral News

बैटल कैजुअल्टी घोषित पूर्व सैनिक दे सकते हैं अपनी सूचना

1 जनवरी 1971 से अब तक विभिन्न युद्वों व ऑपरेशनों में धायल हुए सैनिक

झुंझुनूं, 03 जनवरी। सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने बताया कि 1 जनवरी 1971 से अब तक विभिन्न युद्वों व ऑपरेशनों में धायल हुए सैनिक जिन्हें बैटल कैजुअल्टी घोषित किया गया है एंव मेडिकल बोर्ड द्वारा 40 प्रतिशत विक्लांगता या अधिक होने के कारण पूर्ण सेवा करने के पश्चात सैन्य सेवा से सेवा निवृत कर दिये गये है वह अपनी सूचना अविलम्ब कार्यालय मे भिजवाएं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त श्रेणी के जो गौरव सैनिक है वह अपनी सूचना मय रिकॅार्ड इस कार्यालय को उपलब्ध करावें ताकि उक्त सूचना निदेशालय जयपुर भिजवाई जा सके।