Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पूर्व सैनिक पी.पी.ओ. में दर्ज करवा सकतें है पत्नी का नाम दर्ज

1986 से पूर्व सेवा निवृत पूर्व सैनिकों एंव 65 वर्ष से अधिक उम्र के

झुंझुनूं, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने बताया कि 1986 से पूर्व सेवा निवृत पूर्व सैनिकों एंव 65 वर्ष से अधिक उम्र के नोन पेंशनर पूर्व सैनिकों के पी.पी.ओ. में पत्नी का नाम दर्ज नही है एवं नोन पें6ानरों की पत्नी का भाग दो आदे6ा नही है वे पूर्व सैनिक इस कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन पतर्् एवं आव6यक दस्तावेज दे सकते हैं, जिससे उनके अभिलेख कार्यालयों मे भेज कर उनकी पत्नी का नाम दर्ज करवाया जा सके, ताकि भविष्य की परे6ाानी एंव नोन पें6ानर पूर्व सैनिकों की पत्नी को मिलने वाली पैन्युरी ग्रान्ट में होने वाली दिक्कत से बचा जा सके।