Posted inGeneral News

एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर भुख हड़ताल जारी

ग्रामीणों को धरने पर बैठे हुए 17 दिन

झुंझुनू, जिले के रतनशहर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आज शुक्रवार को छटे दिन जगदेव पुनिया व कन्हैया लाल सैनी भुख हड़ताल पर बैठे। वही सत्रवें दिन तक ग्रामीणों का इसी स्थान पर धरना जारी है। जिसमे आबिद खान, प्रताप राम सैनी , वीरेंद्र पूनिया, रामनिवास चौधरी, शीशराम, कॉमरेड बरकत अली, शाहरुख मणियार, उमेद तवर, शेर मोहम्मद तवर, श्यामसुंदर मिणा, मोहम्मद हुसैन चौहान, मुकेश शर्मा, रशीद खान, नरेश सैनी, सुरेश डीसी, सुशील सैनी, अशोक सैनी, निसार खान, हवा सिंह का बार्शी चंदोलिया, बरकत अली इत्यादि धरने पर बैठे है। वही किशन रुंगटा धरना स्थल पर पहुंचे। गौरतलब है कि रेल जान संघर्ष समिति के बैनर तले चल रही इस हड़ताल को लेकर ग्रामीणों का कहना है की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल चालू रहेगी और अगर हमें अनशन पर बैठना पड़ेगा तो अनशन पर बैठेंगे।