Posted inGeneral News

फागउत्सव का हुआ भव्य कार्यक्रम

शुरुआत भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा ने

फतेहपुर(बाबूलाल सैनी) शेखावाटी गुरुवार देर रात्रि कस्बे के स्वामी आयल मिल न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के सामने फाग उत्सव का भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ फागउत्सव प्रतियोगिता में कुल 5 टीमों ने भाग लिया। जिसमें टीमों द्वारा बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा ने चंग बजाकर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गोवत्स मंडली रही कार्यक्रम में सभी टीमों को नगद पुरस्कार दिया गया तो वही सभी प्रबुद्धजनों का साफा पहनाकर स्वागत भी किया गया। इस दौरान शहर कोतवाल उदय सिंह यादव भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रामअवतार रुतला, विनोद महला, राकेश मुनीम, सुरेश , बजरंग सिंह शेखावत, रामअवतार कालेर, सत्यनारायण प्रधान सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।