Posted inChuru News (चुरू समाचार), General News

फेल हो जाने के डर से घर से भागा बालक चूरू रेलवे स्टेशन पर मिला

गंगानगर का

क्लास में फेल हो जाने के डर से श्रीगंगानगर के घड़साना से भागा 12 वर्षीय बालक रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों को मिल गया। आरपीएफ चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि बालक गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर-दिल्ली एक्सप्रेस से चूरू रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। अकेले बालक को रेलवे स्टेशन पर देखकर आरपीएफ जवानों ने पुछताछ की तो उसने बताया कि क्लास में फेल होने जाने के कारण डर से घर से भाग आया। बालक की पहचान विनोद कुमार पुत्र बुधराम विश्नोई निवासी बन बीडी तहसील घड़साना जिला गंगानगर के रूप में हुई।