Posted inGeneral News

किसानों ने निकाली विजय यात्रा, चूरू में कलेक्ट्रेट पर किया भव्य स्वागत

कृषि कानून वापिस लेने सहित अन्य मांगे पूरी होने पर मनाया जष्न

चूरू, [दीपक सैनी ] जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने मंगलवार को शाजापुर बॉर्डर से लौटे किसानों का चूरू में किसान नेताओं ने विजय यात्रा निकालकर भव्य स्वागत किया। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट इंद्राज सिंह ने बताया कि किसानों की मांगे पूरी होने पर व किसान आंदोलन की जीत होने पर प्रदेश भर में पूर्व विधायक कॉमरेड अमराराम व पेमाराम के नेतृत्व में विजय यात्रा निकाली जा रही है। इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला मंत्री एडवोकेट इंद्राज सिंह ने कहा कि यह विजय यात्रा जिले में चूरू, राजगढ़ और तारानगर तहसील मुख्यालय पर पहुंचेगी, जहां किसान नेता विजय यात्रा का स्वागत करेंगे और खुशियां मनाएंगे। गौरतलब है कि किसानो ने षाजांपुर बॉर्डर पर 380 दिन तक धरना दिया था, जिसमें लगभग 700 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। तब जाकर किसानों को यह विजय हासिल हुई है। आपको बता दे कि केंद्र सरकार के कृषि कानून वापस लेने के बाद में किसान उसे अपने आंदोलन की जीत बताते हुए जगह-जगह अलग अलग तरीके से खुशियों का इजहार कर रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम चौधरी, किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष पेमाराम, छगन चौधरी, किसान सभा के जिला मंत्री एडवोकेट इंद्राज सिंह, निर्मल प्रजापत, उमराव सहारण, अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष एडवोकेट रणसिंह भांबू, रामनिवास भांबू आदि उपस्थित थे।