Posted inGeneral News

फांसी की सजा की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

सामूहिक गैंगरेप के आरोपियों की

तारानगर, क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए नाबालिक से सामूहिक गैंगरेप के आरोपियों की फांसी की सजा की मांग को लेकर क्षेत्र के सर्वसमाज व विभिन्न संगठनों के लोगों ने आज मंगलवार को पुलिस महानिदेशक राजस्थान पुलिस जयपुर के नाम उपखण्ड अधिकारी अर्पिता सोनी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में इस मुकदमें में जल्द से जल्द चालान पेश करवाकर एवं मुकदमे को ऑफिसर स्कीम के तहत शामिल करें, फास्ट ट्रेक कोर्ट में जावें ताकि पीडि़ता को जल्द से जल्द न्याय मिले आदि की भी मांग रखी। पीडि़ता को यथासंभव व सरकारी सहायता की भी मांग रखी। मौजूद लोगों ने दरिंदो को फांसी दो के नारे भी लगाये।