Posted inGeneral News

आमरण अनशन 47वे दिन भी जारी

छानी बड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता

भादरा (सत्यनारायण भाकर) उपखण्ड के गाँव छानी बड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी बंसल का आमरण अनशन 47वे दिन भी जारी व अनिश्चितकालीन धरना 59वे दिन जारी हैं,आज धरने पर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सामजिक कार्यकर्ता अंजनी बंसल का कहना हैं कि अगर 30 अगस्त तक दर्ज दर्जन भर मुकदमो में गिरफ्तारी, भादरा छेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो 31अगस्त को राजस्थान पुलिस महानिदेशक का पुतला उपतहसील कार्यलय छानी बड़ी के सामने जलायेगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। आज अनशन के समर्थन में धरने पर मोमन राम मागर, रमेश, रोहताश सहारण, पवन बैनीवाल सुतपुरा, बाबूलाल शर्मा, मोहन, अनील गोयल, मोनू सोनी, भरतसिंह पांडर आदि बैठे।