Posted inGeneral News

फतेहपुर के बाजार लगभग रहे बंद

स्वैच्छिक बंद के आह्वान को लेकर

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी ] स्वैच्छिक बंद के आह्वान को देखते हुए रविवार को फतेहपुर शहर के मुख्य बाजार पूर्णतया बंद रहे। इसके अलावा संकरी गली, बावड़ी गेट, बस स्टैंड, छतरिया बस स्टैंड, मंडावा बस स्टैंड अलावा कई जगह की कुछ दुकानों को छोड़ दे तो लगभग पूर्ण रूप से लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। बंद के दौरान डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानिया, शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बाजार का दौरा करके जायजा लिया। नगर पालिका प्रशासन द्वारा रोहित शर्मा,ओर भवरलाल फायरमेन की टीम द्वारा मुख्य बाजार, छोटा बाजार , हलवाई पट्टी,सिकरिया चौराहा, छतरिया बस स्टैंड, सकरी गल्ली,बावड़ी गेट, आदि व्यापारिक क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवाया गया। गौरतलब है कि कस्बे के बाजार में कुछ दुकानदारों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के चलते स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया गया था।