Posted inGeneral News

फतेहपुर में सर्दी के तेवर हुए तेज

न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री किया गया दर्ज

फतेहपुर शेखावाटी [बाबूलाल सैनी ] क्षेत्र में दूसरे दिन भी छाया रहा कोहरा। फतेहपुर और आसपास के क्षेत्र में छाया घना कोहरा राजमार्गों पर वाहन चालकों को हेड लाइट जलाकर करना पड़ रहा है आवागमन। लोग ले रहे हैं अलाव का सहारा। आमजन को सर्दी का हो रहा है अहसास, लोग गर्म कपड़ों में आये नज़र कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री किया गया दर्ज। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिन इसी तरह से कोहरा छाया रहेगा। वही रबी की फसल के लिए कोहरा अमृत समान बताया जा रहा है।