Posted inGeneral News

फतेहपुर शेखावाटी के बाजारों में दिखा जनता कर्फ्यू का असर

पीएम मोदी की अपील के बाद

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] फतेहपुर शेखावाटी में जनता कर्फ्यू को लेकर भारी समर्थन मिल रहा है। कोरोना वायरस के कहर वह महामारी के आगे बचाव के लिए आज जनता कर्फ्यू सुबह 7:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक है। इसको चलते ना शोर शराबा चारों तरफ शांति फतेहपुर शेखावाटी कस्बे में पूर्ण रूप से आज सन्नाटा छाया हुआ है। जनता कर्फ्यू के द्वारा पूरा फतेहपुर शेखावाटी लोक डाउन राजस्थान सरकार के लोग डाउन के फैसले व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का असर है आम आदमी अपने घर में बैठा है। जनता कर्फ्यू में बस टैक्सी सब बंद सुनसान रही सड़क के लगातार गश्त कर रही है। मुख्य बाजार क्षत्रिय बस स्टैंड, बावड़ी गेट, आसाराम जी मंदि,र बाईपास पेट्रोल पंप, जहां पर्यटक की भरमार रहती है वहां पर एक या दो लोग सड़कों पर दिखे वह भी अपनी जरूरी दवाई लाने के लिए गए थे। वही लोग अपने घरों में दुबक कर टीवी देख रहे हैं।