Posted inGeneral News

फतेहपुर शेखावाटी में सर्दी से कुछ राहत

दिसम्बर माह में पडी ठिठुरन भरी सर्दी से नए वर्ष के दो दिन पहले यानि शनिवार को गत माह से जारी सर्दी के प्रकोप से कुछ राहत महसूस की गई। रविवार को सूर्य देव की धूप की वजह से दिन में लोगों ने सर्दी से पिछले दिनों के मुकाबले सोमवार को कुछ राहत महसूस कीं रविवार को तापमान भी प्लस में ही दर्ज किया गया जबकि दिसम्बर माह में दो या तीन दिन ही प्लस में रहा तथा शेष दिनों में तापमान गिरावट के साथ माइनस में ही रिकॉर्ड दर्ज किया गया। सोमवार को दिन भर सर्दी से कुछ राहत मिली जबकि शाम के बाद सर्दी ने अपनी उपस्थिति का आभास कराया।