Posted inGeneral News

फिल्म लॉकडाउन और मजदूर का चल रहा है फिल्मांकन

दांता, सुरेरा, डांसरोली में

दांतारामगढ़ (लिखासिंह सैनी) दांता, सुरेरा, डांसरोली में लघु फिल्म लॉकडाउन और  मजदूर का फिल्मांकन किया जा रहा है । फिल्म के निर्देशक वासुदेव सिंह ने बताया की इस फिल्म के द्वारा लॉकडाउन  की वजह से गरीब मजदूर परिवारों पर कहर बरपा और लाखों मजदूरों ने अपने घर बार और अपने रिश्तेदार को मजबूरी की बली चढ़ते देखा । ऐसे ही एक दर्द को बया करती है । फिल्म के संवाद ज्योति वासुदेव सिंह ने लिखे है एवं फिल्म में मुख्य किरदार में जितेंद्र बाजिया, सोनाली यादव, अबीर अक्षत सिंह व कन्हैया लाल शर्मा नजर आयेंगे।