LPG Price Hike: आज नए साल की शुरुआत हो गई है वहीं इसी शुरुआत के साथ सरकार ने करोड़ों लोगों को बड़ा झटका दिया है। बता दे की जनवरी के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है यह बढ़ोतरी 111 रुपए की है और यह नए रेट 1 जनवरी 2026 से लागू होंगे।
111 रूपए कि बढ़ोतरी
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि यह 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए है पहले यह सिलेंडर 1580 रुपए में मिल रहा था लेकिन अब 111 रुपए और अधिक देने पड़ेंगे जिससे आमजन लोगों पर बड़ा असर पड़ेगा।
व्यावसायिक संस्थानों को लगा बड़ा झटका
जानकारी के लिए बता दे कि जो लोग होटल रेस्टोरेंट और ढाबा समेत अन्य व्यावसायिक संस्थानों में jo LPJ सिलिंडर काम लिया जाता है। यह 111 रूपए कि बढ़ोतरी उसमे कि गई है। इससे पहले की बात करें तो पिछले महीने 19 KG कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती दर्ज की गई थी। 1 दिसंबर 2025 को₹10 की कटौती की गई थी
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कितना पड़ेगा फर्क
जानकारी के लिए बता दे कि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को बदलाव हुआ था।
घरेलू LPG सिलेंडर कि कीमत
दिल्ली में इसकी कीमत अभी 853 रुपये है। इसी तरह कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, चेन्नई में 868.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, अहमदाबाद में 860 रुपये, हैदराबाद में 905 रुपये, वाराणसी में 916.50 रुपये और पटना में 951 रुपये है।