Posted inGeneral News

राजनैतिक दल प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में

चूरू, जिले के सरदारशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के आगामी उप चुनाव 2022 के मध्येनजर मतदान के काम में ली जाने वाली इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन बुधवार को कलक्ट्रेट हॉल में जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में राजनैतिक दल प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रथम रेण्डमाईजेशन के दौरान मतदान केंद्रों पर प्रयोग में आने वाली ईवीएम तथा आरक्षित ईवीएम का ऑनलाइन आवंटन किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) लोकेश गौतम, सरदारशहर रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) बिजेंद्र चाहर, जितेंद्र कुमार, एसीपी मनोज गर्वा, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मो. हुसैन निर्वाण, नारायण बेनीवाल, हेमसिंह शेखावत, बजरंग बजाड़, संदीप कपूरिया आदि मौजूद रहे।