Posted inGeneral News

ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा स्थापित संस्थानों मे ध्वजारोहण

जारी दिशा-निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा स्थापित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णा देवी माहेश्वरी फार्मसी काॅलेज एवम् बगड़ इन्स्टी्ट्यूट फाॅर ट्रेनिंग ऑफ़ ट्रेनर्स मे संयुक्त रूप से 73 वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कोविड-19 की परिस्थतियों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार / राज्य सरकार / निदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संस्थान सी.ई.ओ विकास खटोड़ एवं तीनों संस्थानो के प्राचार्यो द्वारा संस्थान में झंण्डा फहराया गया। इस अवसर पर नवीन सैनी, बाबूलाल सैनी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।