Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

चिड़ावा पुलिस ने दीवाली के मद्देनजर

चिड़ावा [रमेश रामावत ] झुंझुंनू जिले की चिड़ावा पुलिस ने डीवाईएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में चिड़ावा थानाधिकारी (C.I.) लक्ष्मीनारायण मय स्टाफ ने शहर में किया फ्लैग मार्च । दीवाली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा । चिड़ावा डीवाईएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शहर के कल्याण प्रभु मंदिर से फ्लैग मार्च की शुरुआत की गई उसके बाद विवेकानंद चौक, मैन मार्केट, कबूतर खाना से होते हुए सूरजगढ़ मोड़ तक फ्लैग मार्च पहुंचा जहां पर फ्लैग मार्च संपन्न हुआ । चिड़ावा डीवाईएसपी ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य दीपावली पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखना साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद रखना है l डीवाईएसपी आर. पी. शर्मा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए भी फ्लैग मार्च निकाला गया है ताकि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों से निडर होकर स्थानीय लोग दीपावली का त्योहार मना सकें। आपको बता दें कि फ्लैग मार्च में चिड़ावा पुलिस थाना जाब्ता के अलावा आरएससी के जवान भी फ्लैग मार्च में मौजूद रहे ।