Posted inGeneral News

वनकर्मी शहीद दिवस का हुआ आयोजन

वन अधिकारी श्रीमाधोपुर व वनपाल नाका खंडेला में

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीमाधोपुर व वनपाल नाका खंडेला में वन कर्मी शहीद दिवस का आयोजन किया गया। रेंजर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि राजस्थान कि वीरांगना अमृता देवी ने अपने 363 सहयोगियों के साथ 11 सितंबर 1732 को अपने प्राणों का बलिदान दिया था।वृक्षों की रक्षा करते हुए वन विभाग के 19 कर्मचारी एवं वन कर्मी भी अपने प्राण गंवा चुके है।इस मौके पर जितेंद्र सिंह शेखावत फॉरेस्टर श्रीमाधोपुर, शिवसहाय जाट फॉरेस्टर अजीतगढ़, घीसालाल जाट फॉरेस्टर खंडेला, जुगराज मीणा, विनोद मीणा, हेमराज सांखला, मीनू कुमारी, स्नेहलता चौधरी, कमलेश शर्मा, महेश मीणा, सुभाष मीणा वनरक्षक सुनील सैनी आदि उपस्थित रहे।