Posted inGeneral News

पूर्व मंत्री ने रंगरुड़ो फाग उछब 2022 में लगाई चंग पर थाप

शिवाजी सेवा संस्थान के तत्वावधान मे

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शिवाजी सेवा संस्थान के तत्वावधान मे संस्थान के सरक्षक पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने होली के पावन अवसर पर आयोजित “रंगरुड़ो फाग उछब 2022” का शुभारंभ गणेश पूजा के साथ किया व संस्थान के अध्यक्ष किशोरीलाल बील ने नगाङे के साथ शुरू किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रिणवा साथ चंग की थाप पर गणेश वंदना स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुत की। होली के रंग में रंगी स्थानीय शिवाजी सेवा संस्थान के कलाकार की रोचक प्रस्तृति के साथ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जयदेव प्रसाद मिटावा, गोविंद सोनी,बनवारीलाल महेरीवाल, रामावतार नोहाल, सुखदेव माली, बनवारीलाल बील, रामोतार धानुका, पार्षद श्रवण सैनी, गिरीश काछवाल, सुभाष प्रजापत, रामोतार, केशव पुरोहित,रमेश चोटिया,कैलाश नोहाल सहित सैकङो गणमान्यजन उपस्थित थे।