Posted inGeneral News

जेजेटी में निशुल्क चिकित्सा शिविर 22 को

प्रातः 10:00 से 4:30 तक

झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिंबरेवाला विश्वविद्यालय परिसर में स्थित श्री देवकरण दास झाबरमल टीबड़ेवाला चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में श्री राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट मुंबई व जिला अंधता निवारण समिति के आर्थिक सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर 22 सितंबर को लगाया जाएगा जानकारी देते हुए जेजेटी रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिंद आंखों से संबंधित सभी बीमारियों का निशुल्क इलाज व उपचार किया जाएगा शिविर में ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण भी किए जाएंगे तथा इस शिविर में रोगियों के रहने खाने-पीने व दवाइयां निशुल्क दी जाएगी शिविर में सबसे पहले रोगियों की आंखों की जांच होगी उसके बाद ऑपरेशन योग्य मरीजों को चिन्हित करके उनका ऑपरेशन अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 97847211577; 810716 4709 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।