Posted inGeneral News

मोबाइल रिपयरिंग, ब्यूटी र्पालर व सिलाई के निशुल्क प्रशिक्षण एक जनवरी से

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सीकर द्वारा

सीकर, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सीकर द्वारा निःशुल्क मोबाइल रिपयरिंग, महिला दर्जी व ब्यूटी पार्लर 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 जनवरी 2022 से शुरू किया जायेगा। जिसके लिए संबंधित प्रशिक्षणार्थी को 31 दिसम्बर 2021 तक आवेदन करना होगा। संस्थान निदेशक अशोक कालेर ने बताया कि कार्यक्रमों में ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियां को प्राथमिकता दी जाएगी। कालेर ने बताया कि आवेदन पत्र पीएनबी आरसेटी फतेहपुर रोड स्थित कार्यालय में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्राप्त कर सकते है।