Posted inGeneral News

गलवान में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

विश्वभारती सेवा संस्थान के तत्वावधान में

श्रीमाधोपुर,[महेंद्र खडोलिया] अम्बेडकर युवा शक्ति संगठन मूण्डरू विश्वभारती सेवा संस्थान के तत्वावधान में गलवान वैली में शहीद हुऐ जवानो को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजली में पूर्व अध्यक्ष संजू वर्मा, सुरजमल फौजी, बनवारी सैनी, विजेन्द्र सिंह शेखावत, मोंटू वर्मा, संगठन के अध्यक्ष महेंद्र परसोया, संजय सिवोत्रा सहित कई ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।