Posted inGeneral News

गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत श्रमदान कर भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष का किया स्वागत

सूर्य मंदिर में दाधीच ने पूजा अर्चना कि

नवलगढ़(राकेश स्वामी) प्रधानमंत्री के एक सप्ताह व्यवहार परिवर्तन गंदगी मुक्त भारत(GNB) अभियान के दौरान 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम के दूसरे दिन आज राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच के साथ शेखावाटी के प्रमुख धार्मिक स्थान (मिनी हरिद्वार) लोहार्गल के मुख्य कुंड पर बागोरिया की ढाणी के सरपंच राजेन्द्र सैनी के नेतृत्व में एक उपयोग प्लास्टिक को इकट्ठा कर अलग अलग निष्पादन किया । साथ ही बागोरिया की ढाणी के सरपंच राजेंद्र सैनी के नेतृत्व में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष का साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत किया इसके पश्चात सूर्य मंदिर में दाधीच ने पूजा अर्चना किया लोहार्गल धाम के रामानुज पीठ सूर्य मठ जगतगुरु पीठाधीश्वर महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने विशेष पूजा अर्चना किया। दाधीच ने गोमुख पर पूजा अर्चना के दौरान पुजारी गिरधारी लाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, कैलाश चंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, हरिप्रसाद शर्मा, महेश शर्मा ने पूजा अर्चना करके प्रदेश की जनता के लिए सुख शांति की प्रार्थना की| इस दौरान श्री लोहार्गल रामानुज पीठ सूर्यमठ जगतगुरु पीठाधीश्वर महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज,भाजपा बसावा मण्डल अध्यक्ष किशन लाल गुर्जर, ख्याली राम गुर्जर, रामवतार अग्रवाल,अंकित बोहरा, एडवोकेट बजरंग लाल सैनी, अंकित पारीक,जितेंद्र मालाली,प्रमोद स्वामी,सुमित शर्मा, विनोद पारीक,बजरंग शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।