Posted inGeneral News

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर उपखण्ड कार्यालय में तहसीलदार जगदीश प्रसाद माहिच की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए बताया गया कि एन.के. लोहिया स्टेडियम में आयोजित होने वाले सामूहिक समारोह में ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, पी.टी., सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पुलिस थाने के सब इन्सपेक्टर महेन्द्र कुमार, नगरपरिषद आयुक्त मघराज डूडी, सीबीईओ कैलाशचन्द, पीईओ भंवरलाल, स्टोर कीपर तिलोकचन्द, रेखाराम, विद्युत विभाग के मनीष कुमार, प्रधानाचार्य प्रभुदयाल स्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कार्मिक एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रतिनिधि उपस्थित थे।