ग्रामीणों ने मिनी सचिवालय पर किया विरोध प्रदर्शन

पंचायत को यथावत नही रखा तो आंदोलन की दी चेतावनी

उपमुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

सादुलपुर (कृष्ण फगेड़िया) , तहसील के डोकवा पंचायत के लोगो ने  उप मुख्यमंत्री के  नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर  डोकवा पंचायत को राजगढ़ पंचायत समिति   में ही यथावत रखने की मांग की । ज्ञापन में लिखा गया कि सरकार के आदेश के अनुसार उनकी पंचायत डोकवा को नव गठित सिधमुख पंचायत समिति में शामिल किया जा रहा है, जो जन भावनाओं के खिलाफ है। डोकवा  की राजगढ़ पंचायत समिति से दूरी 7 किमी है और सिधमुख की दूरी 45 किमी से भी अधिक है। ग्रामवासियों ने डोकवा पंचायत को राजगढ़ पंचायत समिति में ही रखने की मांग करते हुये । सरपंच प्रतिनिधि भगीरथ धिंधवाल के नेतृत्व में मिनी सचिवालय पर आक्रोश जताया व पँचायत को यथावत नही रखा तो आंदोलन की चेतावनी दी।