Posted inGeneral News

गरिबो के लिए तीन लाख तक का फ्री इलाज करवायेगा गोयनका ट्रस्ट

कैसर सहित अन्य जांच व दवाईया फ्री

फतेहपुर(बाबूलाल सैनी) शहर के गोयनका मन्दिर मे गोयनका कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान मे आज शनिवार को नि:शुल्क सुपर स्पेलिटी स्वास्थ परीक्षण शिविर का उद्धघाटन आरसीए के कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत ,आत्मा राम गोयनका,कृष्ण गोयनका ने किया। शिविर मे केन्सर, हार्ट,किडनी,हड्डी कान नाक,गला, अस्थमा सहित अन्य बिमारियों की जांच व महिलाओं के ब्रस्ट केसंर जांच,ईसीजी जांच,मेमो्ग्राफी वजन जांच व गरिब मरिजों के लिए तीन लाख तक का इलाज दवाईया नि:शुल्क रीेगह वही गोयनका कल्याण ट्रस्ट की तरफ से दिल्ली के 20 प्रतिशत डिसकांउट व रजिट्रेशन चार्ज नही लगेगा। कार्यक्रम का सचांलन मनोज गोयल ने किया। इस दौरान सचांलक प्रदीप गोयनका, रिद्करण गोयनका, ओमप्रकाश चोटिया, राकेश शर्मा, डॉ कृष्णा सोनी, डॉ प्रमोद हठवाल, डॉ मोनालिसा , देवी सिंह राठौड़, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजुद रहे।